PM Kisan Pension Yojna: किसानों को मोदी सरकार पीएम किसान मानधन योजना के तहत देती है पेंशन, 18 लाख किसान करा चुके हैं एनरोल

The Prime Minister, Shri Narendra Modi lays the foundation stone for the New Secretariat Building, at Ranchi, Jharkhand on September 12, 2019. The Governor of Jharkhand, Smt. Draupadi Murmu, the Union Minister for Tribal Affairs, Shri Arjun Munda, the Chief Minister of Jharkhand, Shri Raghubar Das, the Minister of State for Labour and Employment (Independent Charge), Shri Santosh Kumar Gangwar and the Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare, Shri Kailash Choudhary are also seen.

PM Kisan Maandhan Yojna:आप ये तो जानते हैं कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत मोदी सरकार छोटे मझोले किसानों को हर वर्ष उनके बैंक खाते में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. जिससे किसान अपने खेती के लिए बीज, उर्वरक खरीद सकें.लेकिन पीएम किसान सम्मान के लाभार्थियों को मोदी सरकार ने एक और तोहफा दिया है जिससे अपने बुढ़ापे में अपनी जिंदगी की मूल जरुरतों को पूरा कर सकें.

किसानों के मिलेगा पेंशन
मोदी सरकार किसानों को पेंशन भी देगी. मोदी सरकार ने किसानों के वृद्धा अवस्था की चिंता करते हुए किसानों के लिए पेंशन योजना शुरू की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojna) के तहत सरकार छोटे मझोले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 36,000 रुपये न्यूनत्तम सलाना पेंशन देगी. हर महीने किसानों को 3,000 रुपये पेंशन मिलेगा. अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान के पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन की रकम परिवार पेंशन के तौर पर मिलेगी. पेंशन का लाभ केवल पति या पत्नी को ही मिलेगा किसी और को नहीं.

55 से 200 रुपये महीने देकर मिलेगा पेंशन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये का भुगतान करना होगा होगा. यदि किसान 40 साल की उम्र में पीएम किसान मानधन योजना से जुड़ता है तो उसे 200 रुपये देने होंगे और 60 वर्ष की आयु के बाद उसे 3,000 रुपये न्यूनत्तम पेंशन मिलेगा.

18 लाख किसान करा चुके हैं एनरोल
यदि 18 वर्ष की उम्र में के बाद कोई किसान पीएम किसान मानधन योजना से जुड़ता है तो उसे 55 रुपये देने होंगे और 60 वर्ष की आयु के बाद उसे 3,000 रुपये न्यूनत्तम पेंशन मिलेगा. छोटे मझोले किसान का कोई ईपीएफ, ईएसआईसी, या फिर एनपीएस खाता नहीं होना चाहिए, तभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलेगा. आपको बता दें अब तक 18 लाख के करीब किसान प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के साथ जुड़ चुके हैं.