केकेबी ब्यूरो। सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपना एडवांस सोलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च किया है। ये ट्रैक्टर सोनालिका ने अपने जापानी साझीदार कंपनी यनमार एग्री बिज़नेस लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया है। जापानी हाइब्रिड टेकनोलॉजी से लैस इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत होगी 7,21,000 रुपये।
सोनालिका का दावा है कि ई पावर बूस्ट टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैक्टर बनाने वाली देश की पहली है। इस एक सोलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर में तीन ट्रैक्टर की खूबियां हैं। सोली यनमार रेंज की ट्रैक्टर की टेक्नोलॉजी को कंपनी ने पेटेंट भी कराया है।
सोनालिका ट्रैक्टर बनाने वाली इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल के मुताबिक सोलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर ई पावरबूस्ट के साथ आता है और किसानों के ईंधन पर होने खर्च में बड़ी बचत होगी।
सोलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर डीजल इंजन पावर के साथ इलेक्ट्रिक एनर्जी की ताकत से लैस है जिससे इसकी क्षमता और स्पीड जबरदस्त है। सोनालिका अपने सोली यनमार रेंज के ट्रैक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग होशियारपुर स्थित प्लांट में कर रहा है।
सोनालिका ने बीते साल लॉकडाउन के बावजूद अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए 2020-21 में कुल 1,39,526 ट्रैक्टर बेचे। जो 2019-20 के मुकाबले 41.6 फीसदी ज्यादा है।
(Photo Courtesy – Solis Yanmar)