केकेबी ब्यूरो। कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन लग चुका है। लोगों का कारोबार व्यापार ठप्प पड़ चुका है। ऐसे में देश के करीब 9.5 करोड़ किसानों को अगले कुछ दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किश्त के तौर पर 2,000 रुपये बैक खाते में ट्रांस्फर करने वाली है। माना जा रहा है कि 10 मई तक किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांस्फर कर दिये जायेंगे।
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि फंड की आठंवी किश्त का रकम रजिस्टर्ड किसानों के बैंक खाते में अप्रैल महीने में ही आना था लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हो चुका है। इस देरी के लिये कोरोना महामारी की दूसरी लहर को जिम्मेदार हराया जा रहा है। अमूमन 24 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक पहली किश्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दिया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 – 22 के लिये 2,000 रुपये की पहली किश्त 10 मई तक किसानों के खाते में ट्रांस्फर कर दिया जाएगा। अप्रैल से जुलाई महीने तक के लिये ये पहली किश्त होती है। अगस्त से नवंबर तक दूसरी और दिसंबर से मार्च महीने तक तीसरा किश्त मान्य होता है।
वहीं माना जा रहा है कि फील्ड वेरिफिकेशन में हो रह देरी के चलते अबतक किसानों के बैंक खाते में रकम ट्रांस्फर नहीं किया गया है। इस बार 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में एक बार में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किया जाएगा। इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के दिन प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर एक बार में 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान निधि की आठवीं किश्त के तौर पर 2,000 रुपये ट्रांस्फर किये थे। तब 18,000 करोड़ रुपये एक बार में ट्रांस्फर किये गये थे।
2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले 1 फरवरी 2019 को पेश किये गये अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे मझोले किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये के तीन किश्तों में 6,000 रुपये सलाना देने का ऐलान किया था। हालांकि इस स्कीम को दिसंबर 2018 से शुरु या गया। अबतक किसानों के खाते में 2,000 – 2000 रुपये के 7 किश्त बैंक खाते में ट्रांस्फर किये जा चुके हैं।