Elections 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का शंखनाद हो गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होगी और 7 मार्च तक मदतान चलेगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है.
उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे.
चुनावों की क्या है तारीख
यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं मणिपुर में दो, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
15 जनवरी तक चुनाव प्रचार नहीं
15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं, रैली, रोड शो पर रोक रहेगी. घर-घर प्रचार में 5 लोग ही शामिल होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है. गोवा में 95 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. उत्तराखंड में 90 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है. सभी एजेंसियों को अलर्ट पर किया गया है. सुविधा एप के जरिए उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते है.
18 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
विधानसभा चुनाव में कुल 18.30 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. 24.9 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदा
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान
चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया गया है, जब देश में कोरोना महामारी का भयावह असर दिख रहा है. चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के पालन के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा. पंजाब में 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.