दूसरे की बंदूक का कंधा बन रहे हैं किसान…
केकेबी हेडक्वार्टर।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि देश के किसानों को बहकाने का काम किया जा रहै है। ऐसे तमाम लोग जो कभी इन्हीं नियमों को बदलने की वकालत करते थे आज किसानों को उन्हीं बदलावों के खिलाफ बहकाने के काम में लगे हैं।
सीएम योगी ने ये भी कहा कि किसानों के आंदोलन में शामिल ये लोग उन्हें बहकाने में लगे हैं। ऐसे लोगों की फितरत होती है कि झूठ को बार बार बोला जाए। उन्होंने कहा कि 100 बार बोला गया जूठ भी सच जैसा लगने लगता है और इसी वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
उनके मुताबिक सरकार किसानों से बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसानों को चाहिए कि वो अपने मुद्दों को लेकर संजीदा रहें और तय कर लें कि किन मुद्दों पर वाकई सरकार से बात करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि दूसरों की बंदूक के लिए उनका कंधा इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।