किसानवाणी
फूलों की खेती करने वाली हिमाचल प्रदेश की मीना चंदेल को मिला ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड’

ग्रीन हाउस में डायंथस फूल की खेती करने वाली हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की मीना चंदेल को इनोवेटिव फार्मर अवार्ड 2025 से नवाजा गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कृषि विज्ञान मेला उन्हें ये सम्मान दिया गया है. कृषि मंत्रालय इस मेले का आयोजन करता है और देशभर के उन किसानों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ नया किया है. मीना चंदेल द्वारा कृषि व बागबानी क्षेत्र में किए जा रहे शानदार कार्यों के लिए उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कृषि विज्ञान मेला में मीना चंदेल अपने पारम्परिक परिधान में अवॉर्ड लेने पहुंची. डायंथस फूल की खेती करने वाली महिला किसान मीना चंदेल ने साल 2018 में पहली बार जिप्सोफिला फूलों की खेती की शुरु की. डायंथस एक विदेशी किस्म का फूल है, जिसे भारत में पहली बार मीना चंदेल ने अपने ग्रीन हाउस में सफलतापूर्वक उगाया और देशभर के किसानों को इस काम को करने के लिए प्रेरित किया. 2020 में विदेश से जिप्सोफिला के पौधे मंगवाकर उन्होंने उसे सफलतापूर्वक उगाया और अब हिमाचल प्रदेश में हजारों किसान इन फूलों की खेती कर रहे हैं. मीना चंदेल ने फुलों की खेती में अपनी एक नई पहचान बनाई है और जो फूल भारत में नहीं मिलते थे उसकी खेती की.
वर्ष 2021-22 में उन्होंने स्प्रे कनेक्शन की खेती भी शुरू की. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश के कई किसान इन फूलों की खेती से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. मीना चंदेल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की जलवायु फूलों की खेती के लिए बेहद उपयुक्त है. हालांकि उन्होंने कहा, हमें मार्केट की डिमांड, डेकोरेटर की पसंद और लोगों की चॉइस को ध्यान में रखते हुए फूलों की खेती करनी चाहिए.
मीना चंदेल के मुताबिक नई चीजें करने की कोशिश करते हुए कई बार नुकसान भी होता है, लेकिन जितना बड़ा रिस्क होता है, प्रॉफिट भी उतना ही ज्यादा होता है. मीना चंदेल की सफलता केवल कृषि क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हमारे देश के युवाओं, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा है. मीना चंदेल को उनके इस उपल्धि के लिए अब तक 4 राष्ट्रीय, 2 क्षेत्रीय और 4 राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. मीना चंदेल देशभर में किसानों के लिए एक प्रेरणा हैं.