बात पते की
किसान अब ज्यादा ले सकेंगे सस्ता कर्ज, बढ़ गई KCC लोन की लिमिट

Budget 2025: किसानों को मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में बड़ी खुशखबरी दी है. देश के किसान अब सस्ते ब्याज दरों पर बैंकों से ज्यादा कर्ज ले सकेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों के कर्ज लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये 5 लाख रुपये करने का एलान किया है.
5 लाख रुपये हुई KCC लिमिट
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये कर दिया गया है. केसीसी के तहत किसानों के लिए क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट मीटिंग में एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स और प्रतिनिधियों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट को बढ़ाने का वित्त मंत्री को सुझाव दिया था. इस एलान का किसानों खासकर छोटे व मझोले किसानों का जोरदार फायदा होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने से ग्रामीण मांग में भी तेजी आएगी. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखा जाएगा.
वरदान है किसान क्रेडिट कार्ड
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख किए जाने से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड को किसानों के लिए वरदान बताया.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत किसानों को खेती के कामों के लिए बैंकों से सस्ते दर कर्ज मिलता है. समय पर कर्ज चुकाने पर सरकार ब्याज दरों में सब्सिडी देती है. इसका आवेदन प्रक्रिया भी बेहद सरल है. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट के साथ ही समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी दिया जाता है. इस तरह किसानों को सालाना 4 फीसदी दर से लोन दिया जाता है. किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और परिसंपत्ति बीमा का कवर अलग से स्कीम में मिलता है.