Kisan Vikas Patra Rate Hike: नए साल के आगाज होने के साथ ही केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओ पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है जिसमें किसान विकास पत्र भी शामिल है. इन बचत योजनाओं पर सरकार ने 20 से 110 बेसिस प्वाइंट यानि 0.20 से 1.10 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर को बढ़ाकर सलाना 7.2 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 7 फीसदी मिला करता था. साथ ही मैच्योरिटी की अवधि को 123 महीने से घटाकर 120 महीने कर दिया गया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2023 से लागू हो जाएगी और नई दरें जनवरी से मार्च तिमाही के लिए है.
बचत योजना पर बढ़ी ब्याज दरें
आपको बता दें ग्रामीण इलाकों में किसान मजदूर सबसे ज्यादा अपनी गाढ़ी कमाई किसान विकास पत्र में ही निवेश करते हैं. एक तो इस पर गारंटीड रिटर्न मिलता है साथ में सरकारी योजना होने के नाते सुरक्षित भी है. पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरें बढ़ा दी गई है. एक साल के अवधि वाले डिपॉजिट स्कीम पर अब 6.6 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.5 फीसदी मिला करता था. दो साल के डिपॉजिट पर 5.7 से बढ़कर 6.8 फीसदी, 3 साल के अवधि वाले डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी और पांच साल के डिपॉजिट स्कीम पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहला 6.7 फीसदी मिला करता था.
पीपीएफ – सुकन्या समृद्धि योजना के दरों में बदलाव नहीं
वरिष्ठ नागरिकों की सेविंग स्कीम, सीनिपर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.6 फीसदी से 8 फीसदी सलाना कर दिया गया है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी ब्याज कर दिया गया है. हालांकि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.