बात पते की
Farm Income: एक एकड़ में बंपर मुनाफे वाली खेती का रोडमैप

How To Increase Farm Income: अगर आपके पास भी जमीन कम है और खेती करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं उसके लिए कई विकल्प हो सकते हैं. जरूरत है सुस्ती छोड़ने के अपने आस पास के बाजारों पर थोड़ा ध्यान देने की और पड़ताल करने की वहां किन चीजों की मांग सबसे ज्यादा है. एक बार आपने ये तय कर लिया तो फिर आपको मोटी कमाई करने से कोई रोक नहीं सकता है. भारत में बढ़ती आबादी को देखते हुए खेती से होने वाली पैदावार की कभी भी मांग में कमी नहीं आने वाली है लेकिन जरूरत है कि जिन चीजों की फसल आप लगाने जा रहे हैं उनकी मांग आपके नजदीकी बाजारों में बनी हो. तभी आपका मुनाफा बेहतर रहेगा.
आज हम आपको एक एकड़ में खेती करने के विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं. एक एकड़ में खेती करने के लिए कई विकल्प हो सकते हैं, जो आपकी ज़मीन, मौसम, और बाजार की मांग पर निर्भर करेंगे. शुरुआत से ही सही योजना बनाना जरूरी है. कुछ सामान्य खेती के विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं…
सब्ज़ियां और फल
सब्जियों में आप आसानी से टमाटर, भिंडी, बैंगन, मटर, शिमला मिर्च आदि की खेती कर सकते है वहीं अगर फल की बात की जाए तो आम, केला, आड़ू, नींबू, अनार, संतरा आदि ऐसी चीजें हैं जिनकी पैदावार अच्छी हो सकती है और बाजार में इनकी मांग भी अधिक रहती है. साथ ही आपको बता दें कि ये चीजें बाजार में धान-गेहूं के मुकाबले महंगी बिकती हैं.
दलहन और तिलहन
एक विकल्प के तौर पर दलहन और तिलहन को भी किसान आजमा सकते हैं। दलहन में खास तौर पर मूंग, उड़द, चना, मसूर आदि. वहीं तिलहन में सोया, सरसों, मूंगफली आदि की खेती में अच्छी आय हो सकती है और ये आसानी से बाजार में बिकते हैं.
वाणिज्यिक फसलें
अगर आप छोटी जगह में ज्यादा कमाई की तरफ जाना चाहते है तो हर्बल पौधे लगाना बेहतरीन विकल्प हो सकता है. तुलसी, हल्दी, अदरक, पुदीना, काली मिर्च की बाजार में अच्छी मांग है और उनका इस्तेमाल मसालों के साथ साथ दवाइयों में भी होता है. इन में मेहनत भी कम होती है. अगर पानी की पर्याप्त सुविधा है तो गेहूं और चावल जैसी फसलें भी एक एकड़ में उगाई जा सकती हैं। हालांकि मुनाफा उतना ज्यादा नहीं होगा.
पशुपालन
एक एकड़ जमीन में कृषि के साथ साथ पशुपालन पर भी अगर किसान ध्यान देंगे तो उन्हें बेहतर मुनाफा मिल सकता है. एक एकड़ ज़मीन में मुर्गी पालन, बकरियां, गाय आदि के लिए भी जगह बनाई जा सकती है, जिससे आप डेयरी प्रोडक्ट्स भी बना सकते हैं.
फूल और औषधीय पौधे
सबसे ज्यादा फायदा फूलों और औषधीय पौधों की खेती में कमाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आस पास इससे जुड़े बाजार तलाशें और बेहतरीन बीज के जरिए खेती की शुरुआत करें। इससे एक बार लगाने के बाद फूलों की कई किश्तें मिल जाती हैं और उन्हें बेचकर मोटा पैसा मिल जाता है. आज देश में तमाम इलाकों में शादियों, पूजा और त्योहारों के अलावा इवेंट भी बड़े पैमाने पर हो रहे हैं उससे किसान अपनी उपज आसानी से बेच सकते हैं। वहीं देश विदेश में आयुर्वेद के बढ़ते प्रचार का फायदा भी औषधीय पौधों की खेती के माध्यम से मिल सकता है.
ऑर्गेनिक खेती
लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरुता उन्हें ऑर्गेनिक उत्पादों की तरफ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. अगर किसान बिना रासायनिक खाद के ऑर्गेनिक उपज बाजार में ले जाएंगे तो सामान्य उपज के मुकाबले उसी की ज्यादा कीमत मिल जाएगी.
किसान भाई जमीन का प्रकार, जलवायु और स्थानीय बाजार की जरूरत के हिसाब से आप अपनी खेती की योजना बना सकते हैं. अगर आपके पास कोई विशेष फसल या खेती के बारे में विचार हैं तो हमें ईमेल जरूर करें हम आपकी कहानी को अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ साझा करेंगे ताकि सभी उससे फायदा उठा पाएं.