बात पते की
पीएम किसान निधि के तहत मिलेगा ज्यादा रकम, बजट में बढ़ाने की होगी घोषणा!

PM Kisan Samman Yojana Limit Hike: एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी और ये माना जा रहा है कि बजट में मोदी सरकार किसानों के लिए अपना खजाना खोल सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छोटे और मझोले किसानों को सालाना दी जाने वाली 6000 रुपये की राशि की लिमिट को बढ़ाकर 9000 रुपये सालाना किया जा सकता है. हालांकि कृषि मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली रकम की लिमिट को सालाना 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये सलाना करने का सुझाव दिया है.
वित्त मंत्री सीतारमण के साथ प्री-बजट मीटिंग में कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि की लिमिट को बढ़ाने का सुझाव दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी 2019 को पेश किए गए अंतरिम बजट में तात्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लाने की घोषणा की थी और किसानों को सालाना 6000 रुपये देने का एलान किया था. लेकिन 6 साल हो गए किसानों को दी जाने वाली राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने सरकार को अपनी सिफारिशें सौपी थी. इस रिपोर्ट में कृषि कल्याण मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि की लिमिट को दोगुनी करने की सिफारिश की है.रिपोर्ट में कहा गया, समिति ये सिफारिश करती है कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि की लिमिट को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये सालाना कर दिया जाए.
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक फरवरी 2025 को निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.संसदीय समिति के साथ कृषि क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से मिले सुझाव और बढ़ती महंगाई के मद्देनजर ये माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि की लिमिट को बजट में बढ़ाने का एलान हो सकता है.पीएम किसान योजना के तहत 18 किस्तों में किसानों को 3.45 लाख करोड़ रुपये स्कीम के लॉन्च के बाद से ट्रांसफर किए जा चुके हैं.