बात पते की
PM Kisan 19th Installment: इस तारीख को आएगी पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ पाने वाले किसानों का इंतजार फरवरी महीने में खत्म होने वाला है. 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये की रकम किसानों के बैंक खातों में कब ट्रांसफर की जाएगी इसकी तारीख सामने आ गई है. 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर जाने वाले हैं और इसी तारीख को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की रकम जारी की जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये की रकम तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है. 9 करोड़ किसान 19वीं किस्त के तहत रकम ट्रांसफर किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर जाने वाले हैं और उसी दिन किसानों के खातों में 19वीं किस्त के तहत 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत दिए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 फरवरी 2025 को पीएम के बिहार दौरे पर किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी.
पीएम किसान योजना के तहत 18 किस्तों में किसानों को 3.45 लाख करोड़ रुपये स्कीम के लॉन्च के बाद से ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी 2019 को पेश किए गए अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लाने की घोषणा की गई थी. और पहली और दूसरी किस्त के तहत 4000 रुपये एक बार में चुनावों की तारीख के एलान से पहले किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था. पीएम किसान योजना के तहत छोटे – मझोले किसानों को तीन किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर के तहत 6000 रुपये सालाना दिया जाता है.