केकेबी हेडक्वार्टर
देश के 72वें गणतंत्र दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर उन्हें सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ साथ थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के चीफ मौजूद थे।
वीरों को सलामी देने के बाद पीएम मोदी ने वहां रखी विजिटर बुक पर अपने विचार लिखे। अपने इन विचारों में उन्होंने शहीद वीर जवानों को पुष्प के साथ शाब्दिक श्रद्धांजलि दी है।
इस 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले समारोह में दर्शक गैलरी नहीं बनाई गई है। लोगों को दो गज की दूरी पर बैठाया जा रहा है। साथ ही पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है।
देश के अलग अलग हिस्सों में भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में भी आईटीबीपी के जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने झंडारोहण के साथ साथ भारत माता की जय और जय हिंद के नारे भी लगाए।