शरद पवार उतरे किसानों के समर्थन में पूछा क्या पाकिस्तान से आए हैं किसान?

केकेबी ब्यूरोदिल्ली में सर्द हवाओं के बीच कानून रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का सोमवार को समर्थन मिला। पवार ने किसान आंदोलन के समर्थन में मुंबई में रैली की।

मुंबई की रैली में किसानों के बीच शरद पवार

शरद पवार

रैली में दौरान शरद पवार ने कहा- ठंड का सामना करते हुए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पीएम ने उनका हालचाल पूछा है? क्या वे सभी पाकिस्तान से आए हैं?

मुंबई के आजाद मैदान में हुई शेतकारी संगठन की रैली में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से किसान जमा थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे आंदोलन भी नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि हम आज रैली करने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे।