कारोबार
AgriSURE फंड से आप खड़ा कर सकते हैं एग्री स्टार्टअप! जानें कहां से मिलेगा सपोर्ट

AgriSURE Fund: अगर आप कृषि क्षेत्र में अपना स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं तो एग्रीश्योर फंड (AgriSURE Fund) आपके अपने इस ख्वाहिश को पूरा करने में कामयाब बना सकता है. एग्रीश्योर फंड का मकसद शुरुआती स्टेज के कृषि-स्टार्टअप और ग्रामीण एंटरप्राइजेज को इक्विटी और डेट के जरिए पूंजी उपलब्ध कराना है. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में एग्रीश्योर फंड जिसका पूरा नाम Agri Fund for Start Ups & Rural Enterprises उसे बनाने का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. नाबार्ड की सब्सिडियरी NABVENTURES एग्रीश्योर फंड की इंवेस्टमेंट मैनेजर है.
एग्री स्टार्ट-अप को सपोर्ट करना है AgriSURE फंड
संसद के चालू बजट सत्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एग्री स्टार्ट-अप्स और रूरल एंटरप्राइजेज को सपोर्ट करने में एग्रीश्योर फंड की भूमिका और उद्देश्य को लेकर प्रश्नकाल में सवाल पूछा गया. कृषि मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि एग्रीश्योर फंड का मकसद कृषि-स्टार्टअप और ग्रामीण एंटरप्राइजेज को इक्विटी और डेट के जरिए पूंजी उपलब्ध कराना है. इस फंड का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देने, हाई-रिस्क और उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों को आगे बढ़ाना और एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियसल इंटेलीजेंस, सटीक खेती, जलवायु-अनुकूल सोल्युशंस और डिजिटल कृषि जैसी प्रौद्योगिकियां में काम करने वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देना शामिल है. इससे स्टार्टअप को सपोर्ट मिलेगा साथ में किसानों की बाजार तक पहुंच बनाने और ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.
AgriSURE फंड से इन सेक्टर्स को फायदा
कृषि मंत्री ने बताया कि,एग्रीश्योर फंड के तहत जिन सेक्टर्स को टारगेट किया गया है उनमें एग्री-टेक, फूड प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन, फार्म मैकेनाइजेशन, बायोटेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, क्लाइमेट चेंज अडाप्शन और कोऑपरेटिव एंड एफपीओ ( Farmers Producers Organization ) डेवलपमेंट शामिल है. शिवराज सिंह चौहान के मुताबित, इस फंड का लक्ष्य सटीक खेती, AI अप्लीकेशन के साथ ऑटोमेटेड फार्मिंग के साथ में वेस्ट मैनेजमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और बायोटेक्नोलॉजी में निवेश में मदद करना शामिल है.
85 एग्री स्टार्टअप खड़ा करना है मकसद
एग्रीश्योर फंड का कुल कॉरपस 750 करोड़ रुपये है जिसमें 250 करोड़ रुपये भारत सरकार और नाबार्ड की ओर से दिया गया है जबकि 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त, दूसरे संस्थानों जिसमें प्राइवेट इंवेस्टर्स भी शामिल हैं उनसे जुटाया गया है. एग्रीश्योर फंड के जरिए 85 एग्री स्टार्टअप को 25 करोड़ रुपये के टिकट साइज के जरिए सपोर्ट करना है.