Connect with us

कारोबार

टमाटर की खेती है बड़ा फायदेमंद? जानें कैसे होगा तगड़ा मुनाफा

Published

on

Tomato

Tomato Cultivation: आहा टमाटर बड़ा मजेदार वाली राइम तो आजकल हर घर में बच्चे गाते ही रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये टमाटर एक ऐसा विकल्प है जिसकी खेती से किसानों को अच्छा और तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आज के दौर में टमाटर को न केवल एक खेती के विकल्प के तौर पर बल्कि निर्यात और जैविक उत्पाद के क्षेत्र में एक बेहतरीन उत्पाद भी माना जाता है। इसे तमाम तरीके से उगाया जा सकता है और किसानों को बेहतरीन फायदा हो सकता है। कृषि संस्थानों के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस दिशा में नए प्रयोगों की तरफ किसानों को आने वाले दिनों में आगे बढ़ना चाहिए और नए तरीकों को आजमाकर अपनी कमाई भी पुरजोर तरीके से बढ़ानी चाहिए।

कैस कमाएं टमाटर से

सबसे पहले किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर के बीजों को बाजार से खरीदना चाहिए। बीजों के लिए ऐसी कंपनियों के ही संपर्क में रहना चाहिए जिनके इस्तेमाल से पैदावार बढ़िया और ज्यादा हो। इसके बाद अपनी फसल की अच्छी देखभाल करते हुए उचित मात्रा में उर्वरक और पर्याप्त मात्रा में पानी देने के साथ ही आपकी फसल बेहतर होती जाएगी और उसकी बाजार में कीतम भी ज्यादा मिलेगी। एक बार फसल हो गई और उसे अगर सही समय पर नहीं बेचा गया तो उसके खराब होने की संभावना भी रहती है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि मौसम के हिसाब से टमाटर की फसल लगाने का समय चुनें और कोशिश करें कि बाजार में सबसे पहले उन्हीं की फसल बिकने के लिए पहुंचे तभी ताजे टमाटरों को अच्छा दाम मिल सकता है।

ऑनलाइन बेचें टमाटर

बाजार में अपने उत्पादों की बिक्री के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाजारों के बारे में भी नए सिरे से सोचने की जरूरत है। आजकल तमाम किसान ऑनलाइन बिक्री के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाना संभव हो सकता है। आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपने उत्पादों को बेच सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केटप्लेस या ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। आप टमाटर को सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

प्रोसेसिंग और पैकिंग

अगर आपको लगता है कि फसल में देर हो गई है और बाजार में भाव गिरता ही जा रहा है तो टमाटर की प्रोसेसिंग कर आप इसे सॉस, केचप या अन्य उत्पादों में बदल सकते हैं, जिससे इसकी कीमत बढ़ सकती है। इसके लिए आपको थोड़ी अधिक पूंजी और प्रयास की आवश्यकता होगी, लेकिन यह एक लाभकारी तरीका हो सकता है।

निर्यात के अवसर

देश के बाहर भी टमाटर और उससे जुड़े उत्पादों की मांग काफी ज्यादा है। ऐसे में यदि आप कृषि सहकारी संस्थाओं से जुड़ते हैं, तो वे आपको अच्छे दाम दिलवाने के लिए मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको सही जानकारी और प्रशिक्षण भी मिल सकता है। साथ ही यदि आपकी उत्पादन क्षमता ज्यादा है, तो आप टमाटर का निर्यात भी कर सकते हैं, खासकर उन देशों में जहां टमाटर की भारी मांग है। इसमें तमाम संस्थाएं विदेशों से आने वाली मांग के बारे तथा उन बाजारों तर पहुंच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
नए जमाने के नए विकल्प

हाइड्रोपोनिक खेती (Hydroponics)

यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता। टमाटर को पानी में आवश्यक पोषक तत्वों के साथ उगाया जाता है। हाइड्रोपोनिक खेती में कम पानी और जगह में भी अच्छा उत्पादन मिल सकता है। यह शहरों में खासकर छोटे खेतों और घरों में उपयुक्त है।

एरोपोनिक खेती (Aeroponics)

यह हाइड्रोपोनिक्स से एक कदम आगे है, जहां टमाटर के पौधे हवा में लटकते हैं और उनके जड़ पोषक तत्वों से भरे स्प्रे से सिक्त होते हैं। इसमें पानी की खपत बहुत कम होती है, और पौधे तेजी से बढ़ते हैं।

ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation)

अगर आप पारंपरिक खेती करते हैं, तो ड्रिप इरिगेशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक से पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचता है, जिससे पानी की बर्बादी कम होती है और टमाटर की पैदावार बेहतर होती है। यह सूखा या कम पानी वाले क्षेत्रों में बहुत फायदेमंद हो सकता है।

प्राकृतिक कीटनाशक (Natural Pesticides)

जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें, जैसे नीम तेल, लहसुन का अर्क, या प्याज का अर्क। इनसे टमाटर के पौधों पर कीट और बीमारियों से बचाव होता है और साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होते हैं। यह किसानों को कीटनाशकों पर निर्भरता कम करने में मदद करता है।

टमाटर के उच्च उत्पादन वाली किस्में (High Yield Varieties)

नए विकसित टमाटर की किस्में जो ज्यादा उत्पादन देती हैं, जैसे हाईब्रीड टमाटर या गर्म क्षेत्रों में उपयुक्त किस्में, उनका उपयोग करें। इन किस्मों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और उपज बढ़ाने की क्षमता होती है।

फार्म टू फोक्स (Farm to Fork)

यह एक नया और तेजी से बढ़ता व्यापार मॉडल है, जहां आप अपनी फसल को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं। आप टमाटर की खेती को क्यूरेट करके एक विशेष ग्राहक आधार बना सकते हैं, जैसे स्वास्थ्य-conscious लोग जो ऑर्गेनिक या ताजे उत्पाद पसंद करते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छी पैकेजिंग और वितरण प्रणाली की जरूरत होगी।

सौर ऊर्जा से सिंचाई (Solar Irrigation)

अगर आपके पास पर्याप्त धूप है, तो आप सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं। सौर पंप और सौर सिंचाई प्रणाली से आपको बिजली पर खर्च कम होगा और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से पानी की आपूर्ति हो सकती है।

मल्चिंग (Mulching)

मल्चिंग से मिट्टी में नमी बनी रहती है और खरपतवार की वृद्धि रुकती है, जिससे टमाटर के पौधे अच्छे से बढ़ते हैं। यह खासकर गर्मी के मौसम में बहुत मददगार साबित हो सकता है।

संवर्धित मिट्टी और जैविक खाद (Enhanced Soil and Organic Fertilizers)

आप केंचुआ खाद (Vermicompost), गोबर खाद, या अन्य जैविक खाद का इस्तेमाल करके मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं। साथ ही, “वर्टिकल फार्मिंग” या “ग्रेटिंग सिस्टम” का इस्तेमाल करके सीमित जगह में भी ज्यादा उपज प्राप्त की जा सकती है।

टमाटर के स्वास्थ्य लाभों के आधार पर विपणन (Marketing based on Health Benefits)

यदि आप जैविक टमाटर उगाते हैं, तो आप इसे “स्वास्थ्यवर्धक” के रूप में प्रमोट कर सकते हैं। सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों से प्रचार करके उपभोक्ताओं को इसके लाभ के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

इन नए प्रयोगों को अपनाकर आप अपनी खेती को और अधिक प्रभावी, पर्यावरण के अनुकूल और लाभकारी बना सकते हैं।

Viatina-19
बात पते की1 month ago

Viatina-19: भारतीय मूल की 40 करोड़ की गाय जो अपनी सुंदरता के चलते है ‘मिस साउथ अमेरिका’

Pic Credit: pixabay
कारोबार1 month ago

KCC News: मोदी राज में डबल हो गई किसान क्रेडिट कार्ड की रकम, 7.72 करोड़ किसानों को हुआ लाभ

PUSA Krishi Vigyan Mela
किसानवाणी1 month ago

फूलों की खेती करने वाली हिमाचल प्रदेश की मीना चंदेल को मिला ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड’

PM Kisan Nidhi
कारोबार1 month ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया पीएम किसान की 19वीं किस्त, बोले-6 साल में एक-एक पैसा गया अन्नदाता के खाते में

pixabay
मुद्दे1 month ago

तापमान में बढ़ोतरी और क्लाइमेट चेंज के चलते बढ़ सकता है एग्री लोन डिफॉल्ट!

मखाने की खेती देखते शिवराज सिंह चौहान
मुद्दे1 month ago

धोती-कुर्ता पहनकर शिवराज सिंह चौहान उतरे तालाब में, मखाना उगाने वाले किसानों से की चर्चा

PM Kisan Yojana
बात पते की1 month ago

पीएम मोदी किसानों को देंगे सौगात, बिहार के भागलपुर से भजेंगे किसान सम्मान की 19वीं किस्त

Shivraj Singh Chouhan
चौपाल2 months ago

कृषि मंत्री बोले, किसानों की आय बढ़ाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता

Makhana
Featured2 months ago

मखाना बोर्ड के गठन से कैसे बदल जाएगी बिहार के मिथिलांचल की तस्वीर?

गेहूं की मंडी की तस्वीर सभार पत्रिका
कारोबार4 years ago

मंडी में गेहूं की आवक ज्यादा होने से रोकनी पड़ी खरीद

Pic Source - Freepik
कारोबार2 years ago

Milk Price Hike: 2023 में सताएगी दूध की महंगाई! इन वजहों से जारी रह सकता है दूध के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला

तकनीक4 years ago

नए जमाने की खेती है वर्टिकल फार्मिंग, इसे करने से फायदा ही फायदा

agri loan
Uncategorized2 years ago

Kisan Vikas Patra Rate Hike: सरकार ने नए साल पर किसानों को दिया तोहफा, इस स्कीम में निवेश पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज

PUSA Krishi Vigyan Mela
किसानवाणी1 month ago

फूलों की खेती करने वाली हिमाचल प्रदेश की मीना चंदेल को मिला ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड’

Freepik
कारोबार2 months ago

अरहर दाल की महंगाई से मिलेगी राहत! सरकार ने लिया बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana
बात पते की1 month ago

पीएम मोदी किसानों को देंगे सौगात, बिहार के भागलपुर से भजेंगे किसान सम्मान की 19वीं किस्त