कारोबार
UP-AGREES: CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए लॉन्च की 4000 करोड़ वाली स्कीम, जानें इसके फायदे

UP-AGREES Update: उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र के तेज विकास के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग (UP-AGREES) प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है. 4000 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट का मकसद उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादकता को बढ़ाकर 35 फीसदी करने के साथ ग्रामीण एंटरप्राइज इकोसिल्टम को मजबूत करने के साथ किसानों का सशक्तिकरण करना शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए कहा कि यूपी एग्रीज किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जनवरी 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक समारोह में यूपी एग्रीज (Uttar Pradesh Agriculture Growth and Rural Enterprise Ecosystem Strengthening) प्रोजेक्ट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, देश की लगभग 45 फीसदी कृषि योग्य भूमि है और इनमें से 75 फीसदी कृषि भूमि उत्तर प्रदेश में है जिससे यह राज्य सबसे उपजाऊ और उत्पादक क्षेत्रों में से एक बन गया है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश गेहूं, आलू, आम, अमरूद, मटर, मशरूम, तरबूज और शहद समेत कई चीजों के उत्पादन में देश में शीर्ष स्थान पर है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि, देश के सब्जी उत्पादन में 15 फीसदी और फल उत्पादन में 11 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है. मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में देश की करीब 17 फीसदी आबादी रहती है जबकि खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान 23 फीसदी से ज्यादा है और देश के खाद्यान्न निर्यात में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट प्रदेश के निर्यात की संभावनाओं को आगे ले जाने में मील की पत्थर साबित होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4000 करोड़ रुपये की यूपी एग्रीज परियोजना के लिए 2,737 करोड़ रुपये का लोन वर्ल्ड बैंक से मिला है, जबकि राज्य सरकार ने 1,166 करोड़ रुपये का योगदान अफनी ओर से किया है. उन्होंने कहा, ये प्रोजेक्ट किसानों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी शुरुआत है.प्रोजेक्ट का मकसद कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र को चिन्हित करना, प्रमुख फसलों की उत्पादकता में गुणात्मक वृद्धि, विशिष्ट कृषि उत्पादों को बढ़ावा देना, फसल तैयार होने के बाद प्रबंधन और बाजार समर्थन प्रणाली को विकसित करना शामिल है.
इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में राज्य के आठ संभागों (कमिश्नरी) के 28 जनपद चुने गये हैं. यह प्रोजेक्ट छह वर्षों की होगी जिसकी शुरुआत 2024-25 से होगी और यह 2029-30 तक चलेगी. योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर उन्नाव औद्योगिक गलियारे में 1,300 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया.