Featured

सांता बनेंगे पीएम मोदी, 9 करोड़ किसानों को देंगे 18,000 करोड़ की सौगात

Published

on

केकेबी ब्यूरो। 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती है जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पीएम मोदी किसानों के सांता बनेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में 25 दिसम्बर को दिन में 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये एक बटन दबाकर 9 करोड़ किसानों को 2 घण्टे के भीतर 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी 6 राज्यों के 6 किसानों के साथ मुखातिब भी होंगे। ये वे किसान हैं जो अलग अलग योजना के लाभार्थी हैं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना।

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा हुई थी जिसके किसानों के खाते में साल में 6000 रुपये देने का एलान किया गया था। तीन किश्तों में 2,000 रुपये किसानों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर किये जाते हैं। 25 दिसम्बर को योजना की सातवीं किश्त ट्रांसफर की जाएगी।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 14 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिलना है पर अभी तक केवल 11.04 करोड़ लोगों का पंजीकरण हुआ है। अबतक 96000 करोड़ रुपये किसानों को ट्रांसफर किया जा चुका है। हर वर्ष पीएम किसान निधि योजना के तहत 75000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जाना है।

Exit mobile version