केकेबी हेडक्वार्टर
किसान नेता भले ही ट्रैक्टर परेड के साथ किसी भी तरह की राजनीति से परहेज कर रहे हों लेकिन राजनेता कहां मानने वाले। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सुबह सुबह ही ट्वीट कर किसानों की परेड को अपना समर्थन दे डाला।
दिग्विजय सिंह ने लिखा किसान विरोधी कानून के खिलाफ निकल रही ट्रैक्टर रैली को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपके सभी के साहस के हम कायल हैं।
किसान विरोधी क़ानून के ख़िलाफ़ निकल रही ट्रेक्टर रैली को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी के साहस के हम क़ायल हैं। #किसान_गणतंत्र_दिवस_परेड
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 26, 2021
उन्होंने हैशटैग में किसान गणतंत्र दिवस परेड लिखा है।
गणतंत्र दिवस के साथ ही किसानों की ट्रैक्टर परेड भी शुरू
उनसे पहले तमाम कांग्रेस नेता और खुद सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी भी खुल कर किसानों के समर्थन में उतरे। ‘किसान की बात’ को मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आने वाले संसद के बजट सत्र के दौरान भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।